गरियाबंद

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले में होंगे विभिन्न गतिविधि

गरियाबंद (ट्रैक सिटी) / जिले में आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत स्वीप गतिविधि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में जिला पंचायत के सीईओ श्रीमती रीता यादव ने सर्वसंबंधितों को पत्र प्रेषित कर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न के तहत प्रतिभागियों से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करने को कहा है। इनमें 22 फरवरी को महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा सायकल रैली, 23 फरवरी को गांधी मैदान से मिनी स्टेडियम गरियाबंद तक मतदाता जागरूकता रैली, 25 फरवरी को स्व सहायता समूह ग्रुप के महिलाएं एवं युवा मतदाता, मितानीन द्वारा गीत, नुक्कड़ नाटक, नृत्य का आयोजन राजिम के मुख्य मंच पर किया जाएगा। 26 फरवरी को स्व सहायता ग्रुप की महिलाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन द्वारा समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों में कलश यात्रा निकाल कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। 28 फरवरी को महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राएं एवं ग्राम पंचायत में महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं द्वारा शपथ संगोष्ठी, 2 मार्च को मतदान केन्द्रों में स्व सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन द्वारा ग्रामों में रैली कार्यक्रम, 04 मार्च को समस्त महाविद्यालय, उच्चतर माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाली जाएगी। 5 मार्च को महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, बीएलओ द्वारा ग्रामों में डोर टू डोर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा। 7 मार्च को अधिकारी – कर्मचारी, नागरिकों एवं युवाओं द्वारा मतदाता शपथ एवं भाषण का आयोजन राजिम मेला के मुख्य मंच पर किया जायेगा एवं 9 मार्च को सभी शासकीय कार्यालय में मतदाता जागरूकता शपथ लिया जाएगा।

 

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button