Mungeli

छत्तीसगढ़ विजन 2047: आम लोगों से सुझाव 30 जुलाई तक आमंत्रित।

मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ छत्तीसगढ़ विजन 2047 डाक्यूमेंट को सर्वसमावेशी बनाए जाने के उद्देश्य से आमलोगों से सुझाव आमंत्रित करने के लिए नीति आयोग द्वारा पोर्टल https://sdgspc.cg.gov.in/viksitcg/#/home ‘‘मोर सपना मोर विकसित छत्तीसगढ़’’ तैयार किया गया है। लिंक पर जाकर या क्यू आर कोड स्कैन कर अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 पर अपने सुझाव भेज सकते हैं।

जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उपसंचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ को 2047 तक विकसित राज्य बनाने हेतु रूपरेखा एक विजन डॉक्यूमेंट के रूप में तैयार कर 01 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन / 2047 जनता को समर्पित किया जाएगा।

 

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button