Korba

बच्चों के लिए ऐसा लक्ष्य बनाएं जो रोचक हो लेकिन ध्यान भटकाने वाला न हो: नरेंद्र देवांगन।

मोटिवेशनल एवम् एजुकेशनल एवरनेस प्रोग्राम व इंग्लिश स्पोकन प्रसंशनीय पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में हुए पार्षद नरेंद्र देवांगन हुए शामिल।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ दर्री ट्यूशन क्लासेस एवम् इंग्लिश स्पोकन ट्रेनिंग सेंटर में मोटिवेशनल एवम् एजुकेशनल एवरनेस प्रोग्राम व इंग्लिश स्पोकन प्रसंशनीय पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद नरेंद्र देवांगन शामिल हुए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा की बच्चों को हर भाषा का ज्ञान होना चाहिए। युवा विद्यार्थियों में बहुत सी खुबियाँ होती हैं, लेकिन उनका ध्यान केंद्रित करना उनमें से एक है।

युवा व बच्चों के लिए यह समझ पाना कठिन हो सकता है कि उनके सामने कौन सी चुनौती है। इसलिए प्रेरणा का अर्थ दीर्घकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के बजाय उन्हें वर्तमान क्षण में व्यस्त रखना अधिक है।

यहाँ लक्ष्य कुछ ऐसा बनाना है जो रोचक हो लेकिन ध्यान भटकाने वाला न हो, चुनौतीपूर्ण हो लेकिन बहुत मुश्किल न हो, सरल हो लेकिन आसान न हो। पार्षद नरेंद्र देवांगन ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसी तरह बच्चों को प्रेरित करते रहें।इस अवसर पर संस्था के संचालक मोहम्मद आतिफ इकबाल, मोनिश, डॉ अरविंद साहू, मोहन सिंह, राधा सिंह थापा, मोहम्मद शहंशाह, बिंदी भक्तो, सिम्मी बेगम समेत अन्य उपस्थित रहे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button