Korba

“गेवरा संकुल में शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन”

कोरबा (ट्रैक सिटी) 12 जुलाई 2024 को गेवरा संकुल अंतर्गत सम्मिलित 9 विद्यालय के सामूहिक तत्वाधान में संकुल केंद्र, माध्यमिक शाला गेवरा बस्ती के प्रांगण में शाला प्रवेश उत्सव, न्यौता भोजन एवं “एक पेड़ मां के नाम” अभियान का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष राठौर( विधायक प्रतिनिधि) एवं विशिष्ट अतिथि अजय प्रसाद (वार्ड पार्षद) के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों एवं पालकों के स्वागत सम्मान के पश्चात संकुल के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा पहली, कक्षा छठवीं एवं कक्षा नवमी के नव- प्रवेशित छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर मुंह मीठा करा कर आत्मीय स्वागत किया गया, साथ ही सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को पाठ्य- पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया! जिस प्रकार घर में नए मेहमान आने पर उनके हाथों की छाप को शुभ माना जाता है इसी परिपाटी का पालन करते हुए समस्त नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का हैंड प्रिंट लिया गया। इस दौरान संकुल के वरिष्ठ छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर के द्वारा बच्चों को दिए गए माननीय विधायक के शुभकामना संदेश का वाचन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी अतिथियों एवं पालकों ने विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्व सहायता समूह के सदस्यों द्वारा तैयार स्वादिष्ट न्यौता भोजन(खीर, पुरी, आलू- छोले, रायता, पुलाव, पापड़) का आनंद लिया! भोजन पश्चात राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे “एक पेड़ मां के नाम “अभियान के तहत कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पालकों, शिक्षकों एवं सभी नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं के द्वारा माध्यमिक शाला गेवरा बस्ती के प्रांगण में बादाम, नीम, गुलमोहर, करंज एवं महोगनी के 25 पौधों का रोपण किया गया।
इन सभी पौधों की सुरक्षा के लिए माननीय पार्षद अजय प्रसाद जी के द्वारा ट्री गार्ड प्रदान करने की घोषणा की गई साथ ही उपस्थित अन्य अतिथियों के द्वारा भी स्वेच्छा पूर्वक ट्री गार्ड के लिए राशि प्रदान की गई।
संकुल गेवरा के इस बहुउद्देशीय आयोजन में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ ही राजेश पटेल युवा नेता, पप्पू महाजन, दिलीप दास, रितेश, श्रवण यादव, रमेश दास, कन्हैया यादव, रामायण बिंझवार एवं महिला मंडल की सदस्या मंचस्थ रहे। कार्यक्रम के अंत में संकुल परिवार के द्वारा माननीय विधायक महोदय के नाम से स्मृति चिन्ह एवं साल विधायक प्रतिनिधि संतोष राठौर को प्रदान किया गया। साथ ही संस्था में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए माननीय विधायक महोदय के नाम ज्ञापन भी सौंपा गया।
कार्यक्रम का सफल आयोजन संकुल प्राचार्य गोपाल कंवर के कुशल मार्गदर्शन में घनश्याम प्रसाद रस्तोगी- संकुल समन्वयक, अरविंद सिंह -प्रधान पाठक, निरणेजक सर- प्रधान पाठक, श्रीमती ईश्वरी तिवारी- प्रधान पाठक,अनीता रात्रे-प्रधान पाठक,सरिता आदिले-प्रधान पाठक,श्रीमती इंद्राणी पांडे एवं सूरज कैवर्त- मंच संचालन प्रभारी, रवि शंकर बघेल , विजय कुर्रे एवं श्रीमती चंद्रा मैडम- न्यौता भोजन प्रभारी, श्रीमती जया वैष्णव एवं श्रीमती राधा कश्यप- साज-सज्जा प्रभारी, श्रीमती राजेश्वरी पांडे,नीलिमा ध्रुव ,पिंकी लाल,कमला सारथी, विनीता कवाची, प्रेमलता दिव्य स्वच्छता प्रभारी एवं स्व सहायता समूह के सदस्यों के अथक परिश्रम से संपन्न कराया गया।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button