सारंगढ़-बिलाईगढ़

कक्षा 3 से 8 तक के बच्चों की छात्रवृत्ति के लिए 30 जुलाई तक होंगे पंजीयन व नवीनीकरण

 

एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति

विद्यार्थियों के पंजीयन एवं नवीनीकरण का कार्य स्कूल के प्रभारी करेंगे

सारंगढ़ बिलाईगढ़/ लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा तीसरी से आठवी तक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को पात्रता अनुसार पंजीयन व नवीनीकरण हेतु छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल में 30 जुलाई 2024 शाम 5 बजे उपलब्ध कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी प्राचार्यों, प्रधान पाठकों, विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ स्कूलों में निर्धारित तिथि तक छात्रवृत्ति हेतु पात्र विद्यार्थियों के पोर्टल में पंजीयन एवं नवीनीकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है। छत्तीसगढ़ राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल https://schoolscholarship.cg.nic.in/ में विद्यार्थियों के पंजीयन एवं नवीनीकरण हेतु स्कूलों को लॉगिन आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button