सारंगढ़ -बिलाईगढ़

सिविल और मेकेनिकल इंजीनियरिंग तथा एमओएम कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई।

डीसीए कोर्स के समकक्ष है एमओएम कोर्स।

सारंगढ़ बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी)/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने ग्यारहवीं बैच हेतु सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, मार्डन ऑफिस मैनेजमेन्ट के डिग्री या डिप्लोमाधारी 55 प्रशिक्षुओं के चयन हेतु आवेदकों से 01 वर्षीय प्रशिक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र में 15 जुलाई 2024 की रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। ऑनलाईन आवेदन पत्र हेतु इच्छुक आवेदकों का नैट्स डॉट एजुकेशन डॉट जीओवी डॉट इन (nats.education.gov.in) (nats 2.0) वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इसमें एमओएम कोर्स, लिपिक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के भर्ती के लिए आवश्यक कोर्स डीसीए के समकक्ष है, इसे भी भर्ती में योग्य माना जाता है। इसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पीएचईडी डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन (phed.cg.gov.in) में देखा जा सकता हैं। शिक्षु प्रशिक्षण मण्डल, मुम्बई के निर्देशानुसार अप्रेंटिश एक्ट 1961 (यथा संशोधित) के तहत पीएचई डिपार्ट यह प्रशिक्षण आयोजित कर रहा है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button