सारंगढ़-बिलाईगढ़ (ट्रैक सिटी) कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने सोमवार को जनदर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध निर्माण, राशन कार्ड, संपत्ति बंटवारा, पेंशन, बी1 नकल, आधार कार्ड संशोधन, मुआवजा सहित विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने अधिकारी को निर्देश दिए कि आवेदनों का निराकरण कर मुझे सूचित करें। इसके पश्चात् कलेक्टर ने हितग्राहियों की फरियाद को ध्यान से सुनते हुए विस्तार से कारण पूछा एवं कार्यवाही के आश्वासन दिए।