Korba

कलेक्टर ने कन्या आश्रम देवपहरी का किया आकस्मिक निरीक्षण

 

◆ आश्रम परिसर का अवलोकन कर सुविधाओं का लिया जायजा

◆ परिसर की साफ-सफाई व भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु किया निर्देशित

कोरबा (ट्रैक सिटी) कलेक्टर अजीत वसंत ने आज कोरबा विकासखण्ड के देवपहरी ग्राम में आदिम जाति विकास विभाग अंतर्गत संचालित
प्राथमिक कन्या आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने आश्रम परिसर में छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियॉ, परिसर की साफ-सफाई, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर ने आश्रम परिसर के सभी कमरों, स्टोर रूम, रसोई घर व शौचालय की साफ-सफाई का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से उनकी दिनचर्या और पढ़ाई के बारे में चर्चा की और भोजन सहित वहां मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।
कलेक्टर ने आश्रम अधीक्षिका को निर्धारित मेनू अनुसार छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने, बच्चों को शासन द्वारा दी जाने वाली सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही भवन में यथा स्थानों में सीपेज की समस्या को शीघ्रता से मरम्मत कराने एवं अधूरे निर्माण कार्यो को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा, निगमायुक्त कोरबा श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाईं उपस्थित थे।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button