Track city. प्रार्थी अमन बेनिया ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह बी.एस.यू.पी. कालोनी मठपुरैना टिकरापारा में रहता है। दिनांक 18.07.2024 को रात्रि करीबन 09.00 बजे प्रार्थी अपने घर के बाहर बैठा था उसी समय उसकेे पिताजी नरहरि बेनिया दुकान जा रहे थे तभी खीरसिंधु नायक, शत्रुघन नायक, सागर नायक एवं अन्य लोग उसके पिताजी के साथ पुरानी झगड़ा विवाद की बात को लेकर अश्लील गाली गलौज करते हुये मारपीट करने लगे। जिसे देखकर प्रार्थी, उसकी मां एवं बहन बीच बचाव करने गये तो खीरसिंधु नायक व शत्रुघन नायक पुरानी झगड़ा विवाद पर समझौता करो नहीं तो जान से मार देंगे कहकर धमकी देते हुये अपने हाथ में रखें धारदार नुकीली वस्तु से जांघ में एवं सागर नायक व अन्य लोग हांथ मुक्का एवं डण्डा से उसके पिताजी के साथ मारपीट किये जिससे उनके दोनों पैर एवं जांघ तथा सिर में चोट लगा है। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 566/24 धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके परिवार सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी खीरसिंधु नायक, शत्रुघन नायक, करण बाघ उर्फ बिगडू एवं नरेन्द्र उर्फ माईकल को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर आरोपियांे द्वारा पुरानी विवाद को लेकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट जोड़ी जाकर आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमाण्ड में जेल भेजा गया।