NEWS

हसदेव नदी में बहे मां सहित 10 माह का मासूम, मां सुरक्षित, बच्चे का नहीं चल सका पता

कोरबा/ कोरबा जिले के बांगो थाना के ग्राम पंचायत पाथाकछार में मां-बेटे के नदी में डूबने लगे, किसी तरह मां को बचा लिया गया, लेकिन 10 माह के बच्चे को नहीं बचाया जा सका, बच्चे कि तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पाथाकछार में निवासरत 25 वर्षीय महिला सुनीता अपने 10 माह के बच्चे दुस्यंत के साथ हसदेव नदी के सिरकी घाट नहाने गई थी, सुनीता नहा रही थी, उसी दौरान बच्चा भी घिसकते हुए नदी किनारे तरफ चला गया, जहां माँ को इसकी भनक नहीं लगी। वही बच्चे के अधिक नजदीक आने के बाद बच्चा नदी मे समा गया और बहने लगा तब मां की नजर बच्चे पर पड़ते ही बच्चे को बचाने कि कोशिश करने लगी लेकिन काफी देर हो चुकी थी। मां के द्वारा उसे तेज बहाव, गहरे नदी मे ढूंढने का प्रयास किया ही जा रहा था कि तभी तेज बहाव में वह भी बहने लगी।महिला पर कुछ चरवाहों की नजर पड़ी, बहते हुई महिला को बेहोशी की हालत में उन लोगो के द्वारा बाहर निकाला गया। कुछ समय बाद सुनीता को होश आ गया। लेकिन मासूम बालक दुस्यंत को बचाया नहीं जा सका।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सहित गोताखोर की टीम के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मासूम दुस्यंत को ढूंढने प्रयास किया गया। लेकिन उसका कही पता नहीं चला। बांगो बांध से निकलने वाली पानी को बंद कराया गया, नदी मे पानी कम होने के बाद फिर से ढूंढा गया। लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है। तलाश जारी रखी गई है।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button