Korba

परिक्षेत्र स्तरीय खो खो प्रतियोगिता (महिला) का मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में हुआ आयोजन।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ आज दिनांक 09.11.2024 को शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय में परिक्षेत्र स्तरीय खो खो प्रतियोगिता (महिला) का आयोजन महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान में किया गया । आज के इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के जन भागीदारी विकास समिति की अध्यक्ष आरती विकास अग्रवाल , विकास अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में सोनू जैन विशेष अथिति के तौर पर युवराज चंद्रा सदस्य जनभागीदारी समिति उपस्थित हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेन्द्र सिंह ने की । इस अवसर पर शासकीय पी जी कॉलेज कोरबा के वरिष्ठ क्रीड़ाधिकारी डॉ बोगी शंकर राव भी विशेष रूप से उपस्थित हुए । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के करकमलों से हुआ और आयोजक संस्था के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल सभी खिलाड़ियों के जीवन को आगे बढ़ाता है और उन्होंने अपने प्रेरणादायक शब्दो से खिलाड़ियों को प्रेरित किया । इस प्रतियोगता में कुल 07 टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे मुख्य रूप से स्व प्यारेलाल शासकीय महाविद्यालय भैसमा क्रीड़ाधिकारी , शासकीय मुकुटधर महाविद्यालय कटघोरा , शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा , शासकीय महाविद्यालय हरदीबाजार , शासकीय महाविद्यालय बरपाली , शासकीय महाविद्यालय बांकीमोंगरा , स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी महाविद्यालय कोरबा ने भाग लिया । प्रतियोगिता का पहला मैच शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय कोरबा और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय की टीम विजयी रही और प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्व प्यारे लाल कंवर महाविद्याल भैसमा और शासकीय महाविद्यालय हरदीबाजार के मध्य खेला गया, इस निर्णायक मैच में स्व प्यारे लाल महाविद्यालय भैसमा की टीम विजयी रही ।

इस आयोजन में क्रीड़ाधिकारी अनिमा तिर्की , रविन्द्र ध्रुव , राजकुमारी मरकाम महाविद्यालय के क्रीड़ा समिति के संयोजक संध्या पांडेय और निर्णायक के रूप में विवेकानंद गोपाल , दिनेश राठिया , अभय राज , विनय विश्वकर्मा , नीलेश पटेल , संदीप सारथी , नीरज , साहनी चौहान सहित महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारियों की सहभागिता रही ।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button