NEWS

डेंगू एवं मलेरिया के रोकथाम हेतु तत्काल ठोस कदम उठाएं प्रशासन – आनंद सिंह

 

कोरबा ट्रैक सिटी। आम आदमी पार्टी के राज्य संगठन मंत्री आनंद सिंह ने पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ आज जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा। जिलाधीश को लिखे पत्र में उन्होंने कोरबा शहर में 6-7 माह से फैले डेंगू एवं मलेरिया के लगातार बढ़ रहे मरीजों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि शहर में डेंगू एवं मलेरिया की चपेट में सैकड़ो लोग हैं उचित इलाज नहीं मिल पाने के कारण मरीजों के मौत होने की भी संभावना बनी हुई है।

उन्होंने आगे लिखा है कि कोरबा शहर में मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद भी डेंगू एवं मलेरिया के रोकथाम एवं उचित इलाज की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नहीं की जा रही है। जिसके कारण उक्त बीमारी के मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में भारी भरकम रकम देकर इलाज करना पड़ रहा हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उक्त बीमारी के जांच एवं इलाज के लिए आज पर्यंत तक शहर में कैंप नहीं लगाया गया है और ना ही नगर निगम कोरबा के द्वारा उक्त बीमारी के रोकथाम के लिए किसी प्रकार की कोई पहल की गई है, जबकि जुलाई से लेकर दिसंबर जनवरी तक मौसम से बदलाव को देखते हुए नगर निगम को बीमारी के रोकथाम के लिए तथा मच्छर भगाने के लिए युधिष्ठिर पर अभियान चलाकर शहर में दवा का छिड़काव किया जाना चाहिए था। नगर निगम के सुस्त रवैया के कारण वर्तमान में कोरबा शहर सहित आसपास के झुग्गी बस्तियों में डेंगू और मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, परिणाम स्वरुप उचित इलाज एवं बीमारी का रोकथाम नहीं होने के कारण लगातार शहर में फैले डेंगू एवं मलेरिया के मरीज अपना निजी अस्पताल में इलाज कर रहे हैं. जिससे आम नागरिकों का इलाज में भारी भरकम फीस वसूली जा रही है। पत्र में आगे उन्होंने बातों पर विचार करते हुए शहर में फैल रहे डेंगू एवं मलेरिया के उपचार एवं बचाव हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग को तत्काल ठोस कदम उठा जाने हेतु निर्देशित करने के लिए कलेक्टर से अपील की हैं।

कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौपनें के दौरान प्रदेश संगठन मंत्री आनंद सिंह, लोकसभा कोषाध्यक्ष लहना सिंह, नफीस खान, मुशाहिद रजा, गौतम सिंह शामिल रहें।

Editor in chief | Website |  + posts
Back to top button