मतदान दलों में उत्साह, कर्मचारी बोले- स्वागत होने से बड़ा गर्व महसूस हुआ
निर्वाचन आयोग का जताया आभार
रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपनिर्वाचन के रवाना हुए मतदान दल के मतदान केंद्रों में पहुंचने पर फूलों की माला से स्वागत किया गया। सभी मतदान केंद्रों के कर्मचारियों के माथे पर तिलक लगाया गया। इस दौरान मतदान दलों का उत्साह बढ़ गया और निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन का धन्यवाद जताया। कर्मचारियों ने कहा कि मतदान केंद्रों में पहुंचने के बाद भव्य स्वागत किया गया। इससे बड़ा गर्व महसूस हुआ।