मुंगेली (ट्रैक सिटी)/ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप एवं कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार जिला कलेक्टोरेट में प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 बजे से फिर से जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा। जनदर्शन में जिले के आम नागरिकों के मांगों एवं समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इस दौरान सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। कलेक्टर ने अधिक से अधिक नागरिकों को जनदर्शन में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की है।