मुंगेली/ ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली सहकारी समितियों में पारदर्शिता और दक्षता लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय के निर्देशानुसार देशभर में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (PACS) के कम्प्यूटरीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी क्रम में मुंगेली जिले की 66 सहकारी समितियों का भी डिजिटल रूपांतरण किया जा रहा है।
सहायक आयुक्त सहकारिता श्री हितेश कुमार श्रीवास ने बताया कि सहकारी बैंक शाखा सरगांव के अंतर्गत आने वाली 13 समितियों का कम्प्यूटरीकरण कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस प्रक्रिया के पूर्ण होते ही समितियों की कार्यप्रणाली अधिक जवाबदेह और पारदर्शी होगी। किसानों को केसीसी लोन, खाद-बीज, सीएससी सेवाएं, ई-डिस्ट्रिक्ट सहित अन्य सुविधाएं सुगमता से प्राप्त होंगी। साथ ही, रिकॉर्ड संधारण में लगने वाले समय की भी बचत होगी। गौरतलब है कि जिले की 66 समितियों में से अब तक 04 समितियों को ई-पैक्स में परिवर्तित किया जा चुका है। इस कार्य में तेजी लाई जा रही है, ताकि जल्द ही सभी 66 सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण पूर्ण कर किसानों को बेहतर, पारदर्शी और त्वरित सेवाएं प्रदान की जा सकें।