Track city. दिनाँक 07/05/2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे सूचना मिला कि ग्राम लखराम शराब भट्ठी में कुछ लोग जल्दी शराब नही देने की बात पर शराब भट्ठी के अंदर घुसकर तोड़फोड़ व शराब भट्ठी के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। कि सूचना पर थाना प्रभारी रतनपुर के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना रतनपुर से पुलिस टीम रवाना कर ग्राम लखराम शराब भट्ठी के पास से कर्मचारियों के साथ मारपीट कर शराब भटठी में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों 1. विकास चौहान उम्र 26 वर्ष निवासी शांतिनगर बाल्को थाना बाल्को कोरबा, 2. रोहित चौधरी उम्र 26 वर्ष निवासी शांतिनगर बाल्को थाना बाल्को कोरबा, 3. दीपक यादव उम्र 26 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बाल्को थाना बाल्को जिला कोरबा छ.ग. को पकड़कर थाना लाया गया। मारपीट के आहत की रिपोर्ट पर कार्यवाही कर, उक्त आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, सउनि पवन सिंह, प्र.आर. बलदेव सिंह, आर. संजय यादव, पवन ठाकुर का विशेष योगदान रहा।
