बलौदाबाजार

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में जल्द शुरू होंगे करोड़ों के विकास कार्य।

राजस्व मंत्री ने किया स्थल निरीक्षण,अधिकारियों के दिये जरुरी निर्देश

बलौदाबाजार (ट्रैक सिटी)/ जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में करोड़ों के लागत के महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों क़ो अमालीजामा पहनाने के लिए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार क़ो संध्या में शहर के कई स्थानों का भ्रमण कर स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण  हेतु उपयुक्त स्थल सहित अन्य जरुरी निर्देश अधिकारियों क़ो दिये। इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, भारत स्काउट गाइड के राज्य उपाध्यक्ष विजय केशरवानी भी साथ थे।

नालंदा परिसर निर्माण हेतु वार्ड क्रमांक 20  स्थित 29 क्वार्टऱ के पास के स्थान क़ो उपयुक्त मानते हुए स्थल निर्धारित किया गया। यहां 4 करोड़ से अधिक की लागत से  राजधानी रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर का निर्माण होगा। परिसर में सुसज्जित 250 सीटर लाइब्रेरी के साथ इंटरनेट सहित कई सुविधाएं मिलेंगी।मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रदेश के जिलों में नालंदा परिसर का निर्माण किया जा रहा है। लाइब्रेरी का निर्माण उन विद्यार्थियों  के लिए लाभदायक होगा जो छोटे शहरों में रहकर उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करना चाहते हैं या फिर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं।

इसीतरह खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा  पंद्रह करोड़ से अधिक की लागत से बनने वाले मल्टी परपज हॉल निर्माण हेतु आउट डोर स्टेडियम ग्राउंड के पीछे खाली जमीन क़ो चिन्हांकित किया गया। वहीं स्टेडियम ग्राउंड में 9 करोड़ की लागत से बनने वाले एथलेटिक्स ट्रैक का भी जायजा लिया।राजस्व मंत्री ने  यहां  जमीन के एक किनारे स्थित मुक्ति धाम के लिए शेड निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने  नगर पालिका अधिकारी क़ो निर्देशित किया।

राजस्व मंत्री ने फायर स्टेशन निर्माण हेतु शाश्वत  स्कूल के पास खाली जमीन का भी मुआयना किया और फायर स्टेशन के लिए स्थल निर्धारित किया।वर्तमान में फायर स्टेशन सकरी में है जो शहर से करीब 4 किलोमीटर दूर है।दूर होने के कारण  फायर ब्रिगेड क़ो पहुंचने में देर हो जाती है जिससे

शहर में किसी दुर्घटना या आपातकालीन स्थिति से निपटने में तत्काल सुविधा नहीं मिल पाता। अब जो फायर स्टेशन के लिए स्थान चयनित किया गया है वह शहर के मध्य स्थित है जिससे सुविधा होगी।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button