सांसद रुपकुमारी चौधरी जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव के मुख्य अतिथि होंगी
गरियाबंद (ट्रैक सिटी)/ नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 के अंतर्गत जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार 20 जून को प्रातः 9 बजे से जिला मुख्यालय गरियाबंद के पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय में किया जायेगा। जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद रुपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगीे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, विशेष अतिथि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक राम ध्रुव होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप, वरिष्ठ अनिल चन्द्राकर, नगर पालिका परिषद् गरियाबंद के अध्यक्ष रिखी राम यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लालिमा ठाकुर, जनपद पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष सोहन ध्रुव, नगर पालिका परिषद् गरियाबंद के उपाध्यक्ष आसिफ मेमन, जनपद पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष लेखराम साहू, शा. प्रा. वि. स.पी.एमश्री स्वा.आ.हि.मा.वि. गरियाबंद सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।