कोरबा/ट्रैक सिटी : कोरबा जिले के कटघोरा अंतर्गत बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली ऑफिस के पास खून से लथपथ एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव पर गंभीर चोटों के निशान थे और जमीन पर चारों ओर खून फैला हुआ था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर जुटी भीड़, पुलिस जांच में जुटी
जैसे ही लोगों ने शव देखा, तुरंत स्थानीय भीड़ जुट गई और सूचना बांकीमोंगरा पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर चुकी है। घटनास्थल से एक बैग भी बरामद हुआ है, जिससे पहचान और घटना की कड़ी जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
हत्या की आशंका गहराई
शव पर मौजूद गंभीर चोटों और खून के बहाव को देखते हुए स्थानीय लोगों का मानना है कि यह मामला हत्या का हो सकता है। हालांकि पुलिस अभी हत्या या हादसा, दोनों कोणों से जांच कर रही है।