महिलाओं का आना-जाना हुआ मुश्किल
आए दिन हो रही है घटनाएं
कोरबा/ट्रैक सिटी : कोरबा अंचल मानिकपुर चौकी क्षेत्र में संचालित कुआंभट्ठा देसी शराब दुकान के बाहर इन दिनों शराबियों का जमावड़ा देखने को मिल रहा हैं, आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं की शराबी देसी शराब दुकान से शराब लेकर बीच सड़क पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे हैं और मार्ग से गुजरने वाली महिलाएं को अश्लील इशारा करते हुए छेड़खानी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उक्त शराबभट्टी के सामने कई कार्यालय संचालित है, जिसमें युवक-युवती व महिलाएं काम करती हैं। कार्यालय में काम करने वाले युवक-युवती का आना-जाना इसी मार्ग से होता है। शराबियों के बीच सड़क पर बैठे रहने से कर्मचारियों के मन में भय की स्थिति बनी रहती है