बलरामपुर/ट्रैक सिटी : कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जन शिकायत, जनदर्शन, खाद-बीज की उपलब्धता, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने खाद-बीज उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि जिले के किसानों को खेती के लिए समय पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराई जाए ताकि खरीफ फसल में कोई परेशानी न हो। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि डीएपी के विकल्प में एनपीके और एसएसपी जैसे उर्वरकों के उपयोग के लिए किसानों को जागरूक व उपयुक्त मार्गदर्शन करें। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को बिना लाइसेंस खाद-बीज विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेहतर मॉनिटरिंग कर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री कटारा ने मौसम के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारिश के सीजन में डेंगू, मलेरिया, सर्दी-खांसी, उल्टी-दस्त जैसे अन्य मौसमी बीमारियों की आशंका बनी रहती है। इसके लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में आवश्यक दवाइयां, जांच कीट एवं चिकित्सकीय टीम की उपलब्धता हो। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण एवं पीवीटीजी क्षेत्रों में निगरानी रखते हुए मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सर्पदंश के मामलों में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम दवाईओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाए ताकि सर्पदंश की घटना होने पर समय पर पीड़ित को अस्पताल पहुंचाया जा सके। कलेक्टर श्री कटारा ने कहा कि जनजागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को सर्पदंश से बचाव और प्राथमिक उपचार की जानकारी दी जाए।
प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री कटारा ने शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर आवास का लाभ मिल सके। उन्होंने विकासखण्डवार आवास प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निरंतर मॉनिटरिंग कर आवास निर्माण कार्य में तेजी लाएं। कलेक्टर ने मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन और रोजगार की विस्तृत समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में पेयजल, ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत संचालित गतिविधि, राशन दुकानों में खाद्यान्न भंडारण एवं वितरण के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, अपर कलेक्टर आर. एस. लाल, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
दवाईओं एवं जांच कीट की उपलब्धता सुनिश्चित करने दिए निर्देश
डीएपी के विकल्प में एनपीके और एसएसपी उपयोग के लिए किसानों को करें जागरूक