कोरबा/ट्रैक सिटी : नगर निगम कोरबा के महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत एवं आयुक्त आशुतोष पांडे के कुशल नेतृत्व में नगर निगम के अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजेंद्र नगर फेस टू स्ट्रीट लाइट व अप्पू गार्डन स्थित पानी घर को तत्काल चालू कराया। महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहा की मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है जो सदैव पक्ष विपक्ष से परे होते हुए आम नागरिकों से जुड़ी समस्याएं या प्रभावितों की समस्याओं को प्रकाशित करती है तो जिस पर हमारा भी यह कर्तव्य होना चाहिए कि उन समस्याओं को जो न्यूज़ पत्र समाचार या मीडिया के माध्यमों से या अन्य माध्यम से प्राप्त होते हैं उन पर त्वरित कार्रवाई करें ताकि आम लोगों में शासन व प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।