कोरबा। कोरबा जिले में स्कूली छात्रों के बीच गैंगवार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर माध्यमिक शाला के 14 वर्षीय छात्र पर उसके ही साथ पढ़ने वाले छात्र ने ब्लेड से हमला कर दिया। यह घटना स्कूल की खेल छुट्टी के दौरान बांसबाड़ी नर्सरी में हुई।
घायल छात्र के गले और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गंभीर घटना से स्कूल प्रबंधन पूरी तरह अनजान रहा। यह प्रश्न उठता है कि स्कूल परिसर के पास इस तरह की घटना कैसे हुई और बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किए जा रहे हैं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी छात्र की तलाश जारी है। इस घटना ने एक बार फिर स्कूली बच्चों के बीच बढ़ती हिंसा और स्कूल परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही को देखते हुए पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है, जो घटना के कारणों और स्कूल प्रबंधन की भूमिका की जांच करेगी।
इस घटना के बाद से स्कूली बच्चों के माता-पिता में चिंता का माहौल है। उन्होंने स्कूल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि स्कूल परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और बच्चों की सुरक्षा के लिए विशेष उपाय किए जाएं