कोरबा/ कोरबा जिले के आईटी कॉलेज में बने आवासीय परिसर में खड़ी स्कूटी में एक सर्प के घुसने की घटना सामने आई हैं। जानकारी के अनुसार गत रात्रि प्रणय राही जो की आईटी कॉलेज के रजिस्टर के पद में हैं। वो भोजन के पश्चात् अपने मित्रों के साथ टहल ही रहे थे की अचानक से स्कूटी के अंदर सर्प को घुसते हुए देखा तो काफ़ी डर गए।
उनको भगाने का प्रयास भी किया गया पर बड़ी तेजी से वो सर्प स्कूटी के अंदर घुस गया, फिर डरे सहमे लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम के जितेंद्र सारथी को जानकारी दी, जिस पर श्री सारथी ने थोड़ी देर में पहुंचने की बात कह तब तक दूर से नजर रखने की बात कही। फिर थोड़ी देर बाद मौके स्थल पर पहुंच कर गाड़ी में रखें टूल्स से वाइजर को पहले खोला गया तो हेड लाइट के ऊपर कॉमन कैट स्नेक (बिल्ली सांप) बैठा हुआ था,
जो की हल्का जहरीला होता हैं उससे इंसानों को कोई खतरा नहीं फिर भी सावधानी से सर्प को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यु कर थैले में डाला गया जिसके बाद सभी ने राहत भरी सांस ली, फिर सर्प को जंगल में छोड़ दिया गया।
