कोरबा/ट्रैक सिटी : नगर पालिका निगम क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में फैलते अतिक्रमण, अवैध निर्माण, सड़क पर सीढ़ियाँ, पार्किंग की समस्या और दुकानदारों की दादागिरी से परेशान होकर, विधि महाविद्यालय कोरबा के छात्र एवं जागरूक नागरिक मनीष मैत्री ने आज नगर निगम आयुक्त को जनहित आवेदन पत्र सौंपा।
इस आवेदन में उन्होंने बताया कि कोरबा के मुख्य वाणिज्यिक क्षेत्रों –
पुराना बस स्टैंड, घंटाघर चौक, दर्री रोड, पाम मॉल के आसपास, CSEB चौक, इंदिरा मार्केट, पोड़ी बहार, रामपुर रोड आदि में दुकानदारों द्वारा खुलेआम फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण किया जा रहा है।
कई दुकानदारों ने सरकारी सड़क पर पक्की सीढ़ियाँ बना ली हैं, जिससे आम जनता को चलने में कठिनाई होती है।
यदि कोई नागरिक विरोध करता है, तो दुकानदार धमकी और असामाजिक व्यवहार करते हैं। पार्किंग की सुविधा न होने से रोज़ाना ट्रैफिक जाम, झगड़े और दुर्घटनाएं हो रही हैं।
प्रमुख माँगें:
1. अवैध अतिक्रमण और सीढ़ियों की सूची बनाकर विधिक कार्रवाई हो
2. दोषियों पर जुर्माना व मुकदमा चलाया जाए
3. बड़ी दुकानों एवं होटलों को निजी पार्किंग बनाने का आदेश
4. सामान फैलाने वालों को नोटिस व दुकान सील की चेतावनी
5. छोटे व्यापारियों हेतु सार्वजनिक पार्किंग की व्यवस्था
6. CCTV निगरानी व अतिक्रमण विरोधी मोबाइल टीम
7. नागरिकों के लिए हेल्पलाइन, मोबाइल ऐप व शिकायत पोर्टल
जनहित याचिका की चेतावनी:
यदि नगर पालिका निगम 7 दिन में कार्रवाई नहीं करता, तो मनीष मैत्री इस विषय को
जनहित याचिका (PIL) के रूप में माननीय उच्च न्यायालय, मानवाधिकार आयोग व अन्य संस्थाओं तक पहुँचाने की चेतावनी दी है।
यह कदम कोरबा के नागरिकों के लिए एक सशक्त आवाज़ और कानूनी अधिकारों की रक्षा की दिशा में सराहनीय पहल है।