कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां रविवार की सुबह एक डॉक्टर और उनकी पत्नी अपने घर की छत की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान वे 11 हजार केवी की हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आ गए। इस हादसे में डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गईं जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र की है। जहां डॉक्टर कलीम रिजवी (45 वर्ष) और पत्नी डॉक्टर फिरदोस रिजवी (39 वर्ष) अपने घर पर ही क्लीनिक चलाते थे। बताया जा रहा है कि दोनों घर की छत पर साफ-सफाई कर रहे थे। डॉ. कलीम एक लोहे का पाइप उठा रहे थे, जो अचानक 11 हजार केवी बिजली के तार से टकरा गया और वे करंट की चपेट में आ गए। इस बीच पत्नी फिरदोस ने पति को बचाने का प्रयास किया जहां वह भी करंट की चपेट में आ गईं। चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य छत पर पहुंचे और तत्काल दोनों को जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कलीम रिजवी को मृत घोषित कर दिया। वहीं फिरदोस की हालत अभी गंभीर बनी हुई है जिसका इलाज जारी है।
स्थानीय लोगों ने घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि पहले ही गिरी हुई हाई वोल्टेज लाइन की सूचना दी थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।