कोरबा (ट्रैक सिटी)/ शहर के मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत दादर नाले के पास आज सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। 45 वर्षीय डॉ. कलीम रिजवी अपने घर की छत पर सफाई कर रहे थे, तभी 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गए। हादसे के वक्त उनकी पत्नी फिरदौस रिजवी (39 वर्ष) भी पास ही मौजूद थीं, जो करंट के संपर्क में आने से गंभीर रूप से झुलस गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉ. कलीम छत पर सफाई करते हुए लोहे की रॉड उठा रहे थे, जो अनजाने में ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से टकरा गई। तेज करंट की चपेट में आने से डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी की स्थिति अत्यंत गंभीर बनी हुई है। उन्हें तत्काल उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डॉ. कलीम घर पर ही निजी क्लीनिक का संचालन करते थे और क्षेत्र के सम्मानित चिकित्सक माने जाते थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिजन, मरीज और शुभचिंतक अस्पताल पहुंच गए। मानिकपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। यह हादसा एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि हाई वोल्टेज लाइन के आसपास अत्यधिक सावधानी बरतना अनिवार्य है। जनता से अपील है कि ऐसी स्थितियों में बिजली विभाग से पूर्व अनुमति लें और सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें।