महासमुंद

ज़िले में 15 अगस्त तक देशभक्ति की भावना पर आधारित हर घर तिरंगा कार्यक्रम  

हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर आधारित तिरंगा यात्रा में तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, सेल्फी विथ तिरंगा कार्यक्रम आयोजित होंगे

कलेक्टर ने दिए निर्देश 

महासमुन्द (ट्रैक सिटी)/ भारतीय ध्वज तिरंगा राष्ट्र का प्रतीक है। इस 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम का आयोजन 02 से 15 अगस्त, 2025 तक तीन चरणों में (किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त, द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त, तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त 2025 आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग थीम पर आधारित होगा। इसके अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी कलेक्टरों को गतिविधियाँ संचालित करने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए है।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, जिला स्तरीय अधिकारी सहित जिले के जनपद सीईओ एवं सीएमओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

बैठक में कलेक्टर लंगेह ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार 02 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान पूरी गरिमा के साथ झंडा संहिता का पालन करते हुए मनाया जाए। उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ से कहा कि प्रत्येक वार्ड या ग्राम में तिरंगे झंडे की पर्याप्त उपलब्धता हो, शत-प्रतिशत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्व-सहायता समूहों के माध्यम से व्यवस्था की जाए। साथ ही सभी कार्यालयों एवं घरों में तिरंगा फहराने के लिए अधिकारी-कर्मचारियों के साथ ही आम नागरिकों को भी डाकघरों से झण्डा क्रय करने प्रोत्साहित करें।

कलेक्टर ने कहा कि जिले में तिरंगा यात्रा पूरे उत्साह और देशभक्ति की भावना से मनाया जाए। इसमें सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो। झंडा संहिता में हुए संशोधन के अनुसार तिरंगा झंडा घरों में भी फहराया जा सकता है, लेकिन झंडा साफ सुथरा और अच्छी तरह से प्रेस किया हुआ होना चाहिए। कटा-फटा या मैला झंडा किसी भी हालत में उपयोग में ना लाया जाए, प्रत्येक कैनवास का डिजाईन राष्ट्रीय ध्वज के समान 3ः2 में होगा, इस संबंध में आमजन को जागरूक भी करें। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिले में 15 अगस्त तक देशभक्ति की भावना पर आधारित तिरंगा यात्रा, तिरंगा रैली, तिरंगा मैराथन, सेल्फी विथ तिरंगा, कैनवास कार्यक्रम स्थलों पर तिरंगा कैनवास स्थापित किए जाएंगे। जहां लोग किसी भी भारतीय भाषा में ‘‘हर घर तिरंगा’’ और ‘‘जय हिन्द’’ लिख सकेंगे। स्कूलों और कॉलेजों में तिरंगा फहराने और देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर तिरंगा झंडे, वस्त्र, खाद्य पदार्थ के विक्रय के लिए स्टॉल भी लगाए जाएंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस तिरंगा यात्रा में उत्साह से भाग लें। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम को हर घर तिरंगा डॉट कॉम में रजिस्टर्ड भी कर सकते हैं।

स्कूली बच्चों और ग्राम पंचायतों में निकाली गई तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा का आगाज स्कूली बच्चों और ग्रामीणों द्वारा किया गया। बसना विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिछिया में स्वच्छा ग्राही समूह और शिक्षक पंचायत प्रतिनिधि व स्कूली छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति का संदेश दिया। वहीं ग्राम पंचायत बेलसोंडा में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला के बच्चों द्वारा तिरंगा यात्रा उत्साह पूर्वक निकाला गया जिसमें ग्रामीण, महिला एवं बच्चे शामिल हुए।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button