बालोद/ट्रैक सिटी : अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा ने बताया कि जिले में अधिकंाश सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट के यात्रा करने से जनहानि होती है। इन दुर्घटनों में हो रही जनहानि में कमी लाने के उद्देश्य से जिला कार्यालय बालोद के सर्व कार्यालयीन अधिकारी कर्मचारियों को यात्रा के दौरान यातायात निर्देशों एवं नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय में मोटर साईकिल व दोपहिया वाहन से आने वाले सभी अधिकारी, कर्मचारियों को हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा। साथ ही कार्यालय में अनिवार्य रूप कार्यालयीन आईडी परिचय पत्र के साथ उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि उक्त निर्देशों का पालन नहीं करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।
