महासमुंद

महासमुन्द पुलिस के द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश।

विभिन्न कंपनीयों की मोटर सायकल की चोरी करने वाले 06 आरोपी गिरफतार।

 

महासमुन्द/ट्रैक सिटी : पुष्पलता बेहरा पति अमृतलाल बेहरा उम्र 40 वर्ष साकिन गढ़पटनी थाना बसना हाल कुटेला पठार थाना सरायपाली में रिपोर्ट दर्ज कराई की प्रार्थीया की मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG 06 GG 4413 को उसका बेटा चलाता है जिसे घर के सामने खड़ी घर अंदर चला गया था जो सुबह करीब 6:00 बजे उक्त मोटरसाइकिल को देखा तो मोटरसाइकिल वहां पर नहीं था जिसे अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 206/25 धारा 303 (2) BNS का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया

तथा (02) प्रार्थी भोजराम साहू पिता मालिक राम साहू उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम पलसापाली (अमरकोट) थाना सरायपाली रिपोर्ट दर्ज कराया की मोटरसाइकिल होंडा CB साइन क्रमांक CG 06 GJ 2091 को हमेशा की तरह रात में ही हैंडल लॉक कर घर पर ही रखता हूं अपनी मोटरसाइकिल को हैंडल लॉक कर घर अंदर रखा था की सुबह 5:00 उठकर देखा तो मेरा मोटरसाइकिल घर पर नहीं था आसपास पता तलाश किया नहीं मिलने पर उक्त मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 207/25 धारा 331(4) 305 BNS का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के उक्त मोटर सायकल चोरी के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। मुखबीर से सूचना मिला की 02 व्यक्ती कुटेला चौक एवं जोगिनीपाली के पास मोटर साइकिल बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा है की सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा मौका पहुंचकर गकुटेला चौक एवं जोगिनीपाली के पास बताए हुलिया के 02 संदेही व्यक्तियों से घे
टीम के द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम (1)राहुल नंद पिता विपिन नंद उम्र 24 वर्ष साकिंन अर्जुंडा थाना सरायपाली (2) भूपेश प्रधान पिता लोकनाथ प्रधान उम्र 21 वर्ष साकिन ठाकुरपाली थाना बसना का होना बताएं जिनके पास से मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर क्रमांक CG 06 GF 4413 का होना पाए जाने पर पास रखे मोटर साइकिल के बारे में पुछताछ करने पर चोरी का होना बताया एवम इसी तरह (3) शंकर सराफ पिता लिंगराज सराफ उम्र 18 वर्ष साकिन तोरेसिंहा थाना सरायपाली (4) आकाश नंद पिता विजय आनंद उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 13 ग़लफुलझर थाना बसना जिला महासमुंद के पास रखे मोटर साइकिल बजाज पल्सर 125 CG 06 HB 7768 पाए जाने पर उक्त मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ करने पर चोरी का होना बताया एवं पुलिस की टीम के द्वारा और लगातार पूछताछ करने पर 02 अन्य आरोपी बाजारपारा में चोरी का मोटर सायकल बेच रहे है कि टीम के द्वारा (5) भूपेश नंद पिता राजेंद्र प्रसाद नंद उम्र 23 वर्ष साकिन अर्जुंदा थाना सरायपाली (6) भोजराज हीरा पिता बसंत हीरा उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम खैरमाल थाना सरायपाली जिला महासमुंद के पास मिले उक्त मोटरसाइकिल होंडा साइन क्रमांक CG 06 2091 के बारे में पूछताछ करने पर उक्त मोटर साइकिल चोरी का होना बताएं। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के संयुक्त कब्जे से 03 नग मोटर साइकिल, कीमती 2,10,000 रूपये जप्त कर थाना सरायपाली में अपराध धारा 303(2), 331(4), 305 BNS के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button