एमसीबी (ट्रैक सिटी ) छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के आदेशानुसार, आगामी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला मुख्यालय में भरतपुर सोनहत विधायक श्रीमती रेणुका सिंह मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी। इस गरिमामय अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन किया जाएगा, जिसमें राज्य के विकास, जनकल्याण एवं एकता-सद्भाव की भावना को और सशक्त करने का आह्वान होगा। कार्यक्रम का संचालन राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा तथा विस्तृत कार्यक्रम का निर्धारण मुख्य अतिथि के परामर्श से किया जाएगा।
