बालोद (ट्रैक सिटी) बालोद जिले के प्रभारी सचिव भुवनेश यादव ने बालोद जिले में मनः प्रभावी पदार्थों के अवैध बिक्री, तस्करी की रोकथाम हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री यादव आज कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों की वर्चुअल बैठक लेकर बालोद जिले में मनः प्रभावी पदार्थों के अवैध बिक्री, तस्करी की रोकथाम हेतु किए जा रहे उपायों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार पटेल, वनमण्डलाधिकारी अभिषेक अग्रवाल, एसडीएम नूतन कंवर सहित श्रम पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य एवं खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस दौरान प्रभारी सचिव श्री यादव ने गांजा, शराब, नशीली दवाइयां आदि मादक पदार्थों के लत से ग्रसित विशेष आयु वर्ग के लोगों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर मनः प्रभावी पदार्थों के बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु चिन्हित स्थानों पर नियमित रूप से जाँच करने के निर्देश भी दिए। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को नशापान से ग्रसित लोगों के इलाज हेतु की गई व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। श्री यादव ने चिकित्सालयों में नशापान से ग्रसित लोगों के इलाज हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने नशीली दवाओं के अवैध परिवहन एवं व्यापार करने वालों के विरूद्ध की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने प्रभारी सचिव को बालोद जिले में मनः प्रभावी पदार्थों के अवैध बिक्री, तस्करी की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु की गई उपायों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्रीमती मिश्रा ने कहा कि जिले के स्कूल, काॅलेज एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के अलावा अन्य चिन्हित स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाकर नशापान से दूर रहने की समझाईश दी जा रही है। बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल एवं अन्य अधिकारियों ने जिले में मनः प्रभावी पदार्थों के अवैध बिक्री, तस्करी की रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु किए जा रहे उपायों के संबंध में जानकारी दी।
