कोरबा (ट्रैक सिटी)/ कोरबा पुलिस द्वारा जारी विशेष अभियान में आज एक और सफलता हासिल की गई है। आज *16 वारंट तामील* किए गए, जिनमें *1 स्थायी गिरफ्तारी वारंट* शामिल है। यह कार्रवाई ठीक 2 दिन पहले किए गए *87 गिरफ्तारियों* के बाद की गई है, जिससे इस अभियान में अब तक कुल *103 लोगों को गिरफ्तार* किया जा चुका है।
यह अभियान विशेष रूप से लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों के विरुद्ध केंद्रित है। पुलिस टीमों ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए इस विशेष अभियान के तहत समन्वित कार्यवाही करते हुए इन वारंटों को तामील किया है।
पुलिस ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या फरार अपराधियों की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाने में साझा करें।