*एफएसएल रिपोर्ट एवं डॉक्टर की राय के आधार पर हत्या का खुलासा*
*अपराध क्रमांक – 516/2025 धारा 103(1) BNS*
*आरोपी का नाम-* सौरभ यादव पिता लल्लन प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी – खैरुददीनपुर, थाना पवई, जिला आजमगढ़ (उ.प्र.) हाल मुकाम– कोसाबाड़ी, थाना सिविल लाइन रामपुर, जिला कोरबा (छ.ग.)
कोरबा (ट्रैक सिटी)/ थाना बालकोनगर में दिनांक 22/07/24 को मर्ग क्रमांक 91/2024 धारा 194 BNSS में मृतिका शांति चौहान पति संजय चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी नेपालीपारा चेकपोस्ट बालकोनगर की मृत्यु सर्पदंश से होना बता कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।
घटनास्थल निरीक्षण, शव निरीक्षण व शव परीक्षण के बाद पी•एम• रिपोर्ट मे डॉक्टर द्वारा स्पष्ट राय नहीं दी गई बिसरा आदि पिजार्ब किया गया था एफएसएल रिपोर्ट पश्चात राय देने की बात कही गई। मृतिका के ब्लड सैम्पल को एफएसएल बिलासपुर भेजा गया, जहाँ रिपोर्ट में रासायनिक विष नहीं पाया गया। इसके पश्चात डॉक्टर ने अपनी अंतिम राय में बताया कि
*मृतिका की मृत्यु गला दबाने से दम घुटने के कारण हुई।
*मृत्यु हत्या का होना ।
*सभी चोटें मृतिका की मृत्यु से पूर्व की हैं।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के दिशा-निर्देश प्राप्त कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना बालकोनगर पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की गई।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि घटना दिनांक की रात्रि मृतिका अपने परिचित सौरभ यादव के साथ रह रही थी और अगले दिन सुबह मृत अवस्था में पाई गई। घटना के बाद से सौरभ यादव फरार हो गया ।
*पुलिस कार्यवाही*
जांच के आधार पर मृतिका शांति चौहान की हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी सौरभ यादव को संदेही पाया गया। विवेचना के दौरान गवाहों के कथन एवं आरोपी सौरभ यादव को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर कथन मे दिनांक घटना को मृतिका व्दारा शादी करने का दबाव देने पर मारपीट कर मुंह-नाक गला दबाकर हत्या करना कबूल किया अपराध। आरोपी सौरभ यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
हत्या के प्रकरण को सुलझाने मे निरीक्षक अभिनावकांत सिंह , सह• उप•निरी• धन्यजय जाटवर,आर• बुध्दु मधुकर,सलाहुद्दीन का विशेष योगदान रहा ।