रायपुर (ट्रैक सिटी) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने प्रदेश के छत्तीसगढ़ के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा किए जाने का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है। प्रवक्ता श्री ठोकने ने कहा कि महंगाई भत्ते में वृद्धि करके मोदी की गारंटी के तहत किए गए अपने एक और वादे को पूरा कर दिया है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री ठोकने ने कहा कि राज्य में डीए केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत हो जाएगा जिससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। इस वृद्धि से वेतन/पेंशन बिल पर जो अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा, सरकार ने उसे बजट प्रावधानों से वहन करने की बात कही है। वित्त विभाग जल्द ही औपचारिक अधिसूचना जारी करेगा, जिसके बाद बढ़ा हुआ डीए आगामी वेतन और पेंशन भुगतान में समायोजित किया जाएगा। प्रवक्ता श्री ठोकने ने कहा कि यह निर्णय त्योहारी सीज़न से पहले खपत को बढ़ावा देगा और कर्मचारियों की क्रय-शक्ति में सुधार करेगा। साथ ही, पेंशनभोगियों को भी समकक्ष लाभ मिलेगा।