अपराध क्रमांक 163/2025 — धारा 34(2) आबकारी एक्ट
*नाम आरोपी*
(1) दिनेश कोर्राम पिता वीरसिंह उम्र 30 वर्ष सकिन पाली चौकी कोरबी
कोरबा (ट्रैक सिटी)/ आज दिनांक 24.7.2025 को देहात ब्राह्मण के लिए चौकी कोरबी से ग्राम पाली की ओर रवाना हुए थे के दौरान देहात भ्रमण के मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि दिनेश पिता वीर सिंह निवासी पाली के द्वारा अपनी मोटरसाइकिल से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब परिवहन करने वाला है की सूचना पर दुल्लापुर चौक के आगे पेपर कुंडा के रास्ते आने वाला है की सूचना पर रोड में नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी लेने पर आरोपी दिनेश के कब्जे से 149 नाग 180 ml क्षमता वाले कांच के शीशी में भरा हुआ शराब जुमला 26.42 लीटर अंग्रेजी शराब रखे होना पाया गया आरोपी के द्वारा मौके पर लाइसेंस या वैध दस्तावेज पेश नहीं करने पर अंग्रेजी शराब एवं एक घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है