एमसीबी

छत्तीसगढ़ रजत मोहत्सव अन्तर्गत साइबर जागरूकता कार्यक्रम एवं विभागीय योजना।  

बेटी अचाओं-बेटी पढ़ाओ का किया गया प्रचार-प्रसार

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ रजत जयंती मोहत्सव 2025 एवं भारत सरकार की लोकप्रिय योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाअन्तर्गत मिशन शक्ति हब, बाल संरक्षण ईकाई, चाईल्ड हेल्प लाईन, सखी वन स्टाप सेन्टर, (महिला एवं बाल विकास विभाग) एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से जिला दण्डाधिकारी डी.राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आर के खाती सर के मार्गदर्शन में जिला मिशन समन्वयक तारा कुशवाहा के द्वारा विगत 22 अगस्त को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बंजी में साइबर जागरूकता कार्यक्रम एवं विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को साइबर अपराध संबंधी समस्त पहलुओं के बारे में बताया गया, साथ ही महिला बाल विकास विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के योजनाओं से भी अवगत कराया गया। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग से रणधीर ठाकुर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से विनोद जायसवाल एवं स्कूल के प्राचार्य अराधना एक्का एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। महिला एवं बाल विकास विभाग के बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी सुश्री बिंदिया खलखो, चाईल्ड लाईन सुपरवाइजर हिमांशु शिवहरे, सखी वन स्टॉप सेंटर से केश वर्कर प्रज्ञा ठाकुर, पुजा रजक, पैरामेडिकल स्टाप सुप्रिया तिवारी, ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना पुर्ण सहयोग प्रदान किया। पुलिस विभाग से दिपेश सैनी थाना प्रभारी झगराखांड एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित होकर अपना पूर्ण सहयोग एवं सहभागिता दी।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button