जगदलपुर (ट्रैक सिटी)/ दो दिन जिले में हुई लगातार बारिश के कारण जनहानि की सूचना पर कलेक्टर हरिस एस के मार्गदर्शन में तोकापाल एसडीएम शंकर सिन्हा द्वारा तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई। ज्ञात हो कि सोमवार की रात्रि में बास्तानार अंतर्गत ग्राम सावगेल निवासी माहरु की अतिवृष्टि से मकान के गिरने से दबकर निधन होने पर मृतक के निकटतम वारिस पत्नी चैती को 25 हजार रुपए तात्कालिक आर्थिक सहायता उनके घर जाकर दी गई। जिला प्रशासन द्वारा उक्त तात्कालिक सहायता प्रदान करने सहित राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत आर्थिक सहायता देने हेतु प्रकरण तैयार किया गया है, जिसकी स्वीकृति के अनुरूप आर्थिक सहायता दी जाएगी।
