अपराध क्र्र. 153/2025 धारा 332(सी),296,,351(3),115(2),331(6),331(7), 3(5) बी एन एस
आरोपी
01 अरुण श्रीवास पिता किशन श्रीवास उम्र 23 वर्ष झूलकदम थाना सक्ती
02. मनोज कुमार श्रीवास पिता पंचराम श्रीवास उम्र 27 वर्ष दोनो साकिन वार्ड क्रमांक 16 झुलकदम थाना सक्ती
03. रोशन सिंह प्रधान पिता प्रेम सिंह प्रधान उम्र 23 वर्ष साकिन पार्ट कमांक 15 राठौर कॉलोनी सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग.
सक्ती (ट्रैक सिटी)/ मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीपुरूषोत्तम बरेठ साकिन झुलकदम सक्ती के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.05.2025 के रात्रि 11.00 बजे बस स्टैण्ड सक्ती गुटखा खाने गया था वही पर प्रार्थी के पुराने दोस्त अरूण श्रीवास, मनोज श्रीवास, रोशन सिंह प्रधान मिले जो प्रार्थी को देखकर तुम बडे पैसा वाला हो हम लोगो के साथ बैठता नहीं है कहकर विवाद करने लगा प्रार्थी द्वारा अपने चले जाने से तथा दिनांक 15.05.2025 के रात्रि 00.30 बजे अरूण श्रीवास, मनोज श्रीवास, रोशन सिंह प्रधान प्रार्थी के घर दिवाल के हाता से कुद कर प्रार्थी घर के अंदर आंगन मे आये और प्रार्थी को अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने लगा। आवज सुनकर प्रार्थी कि माॅ राम बाई बरेठ पिता जी कोमल कुमार बरेठ एवं भाई भरत लाल बरेड के द्वारा बीच बचाव करने आये तो प्रार्थी की मां राम बाई बरेठ को भी मारपीट करने लगे प्रार्थी कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना दिनांक से आरोपी फरार रहे जिसकी लगातर पतासाजी की जा रही थी। जो दिनांक 29.08.2025 को आरोपियों की सकूनत में होने की सूचना पर पुलिस के द्वारा आरोपियो को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों द्वारा दिनांक घटना को प्रार्थी के घर अंदर घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम देना तथा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी 01. अरुण श्रीवास पिता किशन श्रीवास उम्र 23 वर्ष 02. मनोज कुमार श्रीवास पिता पंचराम श्रीवास उम्र 27 वर्ष दोनो साकिन वार्ड क्रमांक 16 झुलकदम थाना सक्ती जिला सक्ती 03. रोशन सिंह प्रधान पिता प्रेम सिंह प्रधान उम्र 23 वर्ष साकिन वार्ड कमांक 15 राठौर कॉलोनी सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती (छ०ग०) का विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।*
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल, थाना प्रभारी सक्ती के नेतृत्व में सउनि सउनि एंथोनी एक्का, प्र. आऱ. 50 उमेश साहू, आरक्षक जोगेश साहू, जयनारायण कंवर, बृजमोहन नेताम एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।