एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ खड़गवां अनुविभाग के ग्राम पंचायत पैनारी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान (आईडी क्रमांक 532004016) में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान का संचालन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही यह दुकान अब शासकीय उचित मूल्य दुकान मेण्ड्रा के अंतर्गत संलग्न कर दी गई है। जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पैनारी ग्राम पंचायत को किया गया पूर्व आबंटन निरस्त कर दिया गया है और नई जिम्मेदारी के लिए पात्र समितियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब दुकान के संचालन की जिम्मेदारी आदिम जाति सहकारी समिति, बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, वन सुरक्षा समिति या अन्य इच्छुक व पात्र समितियों को सौंपी जाएगी।
इच्छुक समितियों को कार्यालयीन समय में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। आवेदन पत्र के साथ समिति का पंजीयन प्रमाण पत्र, पासबुक की छायाप्रति तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है। आवेदन प्रक्रिया 8 सितम्बर 2025 से प्रारंभ होकर 22 सितम्बर 2025 तक चलेगी। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।