एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ भारत सरकार की कार्ययोजना के तहत जिला कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देश और जिला कार्यक्रम अधिकारी आर. के. खाती के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति अंतर्गत “SANKALP: HEW” 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज मनेंद्रगढ़ परियोजना अंतर्गत ग्राम कछौड़ में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की। कार्यक्रम का मुख्य फोकस महिला सशक्तिकरण को उच्च शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण और कौशल विकास से जोड़ते हुए समाज में समान अवसर उपलब्ध कराने पर रहा। विशेषज्ञों ने महिलाओं को भ्रूण हत्या निषेध, बालिकाओं के अधिकार, सखी वन स्टॉप सेंटर, पॉक्सो अधिनियम तथा अन्य केंद्रीय व राज्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बालिकाओं और महिलाओं को सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, महतारी वंदन योजना और माहवारी स्वच्छता जैसे विषयों से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई जिससे समाज में समानता और शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया जा सके। इस अवसर पर परियोजना की पर्यवेक्षक श्रीमती रत्ना बाई सिधार, जेंडर विशेषज्ञ शैलजा गुप्ता, वित्तीय साक्षरता से जुड़ी श्रीमती अनीता कुमारी साह, सखी वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमती प्रियंका रजवाड़े सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही। जागरूकता अभियान ने महिलाओं में आत्मनिर्भरता और अधिकारों के प्रति सजगता बढ़ाने का संदेश दिया।
