एमसीबी

कछौड़ एवं पहाड़हंसावही शा. वि. में साइबर क्राइम और महिला सुरक्षा कानूनों की दी गई जानकारी

एमसीबी (ट्रैक सिटी)/ जिले में कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन और जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुश्री कोमल सिंह के नेतृत्व में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कछौड़ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़हंसवाही में बाल विवाह मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को बालिकाओं की सुरक्षा और बाल विवाह रोकथाम से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशेषज्ञों द्वारा गुड टच और बैड टच की पहचान, साइबर सुरक्षा के महत्व तथा बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनों की विस्तृत जानकारी साझा की गई। उपस्थित विद्यार्थियों को चाइल्डलाइन आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 1098, महिला सुरक्षा हेल्पलाइन 181, आपातकालीन सेवा नंबर 112 तथा अन्य महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया, ताकि संकट की घड़ी में वे इनका उपयोग कर सकें। बालिकाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देते हुए उन्हें आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनने का संदेश दिया गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया और साइबर अपराध के बढ़ते खतरे पर चर्चा कर बच्चों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इस आयोजन ने न केवल बच्चों और बालिकाओं को जागरूक किया बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में समाज में अपनी सुरक्षा और अधिकारों को लेकर सजग रहने का संकल्प भी दिलाया।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button