कोरबा (ट्रैक सिटी) कोरबा जिले में हरदी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में काम कर रहे एक दंपती पर आकाशीय बिजली गिर गई। हादसे में पति की मृत्यु हो गई वहीं, 5 महीने की गर्भवती पत्नी घायल बताई जा रही है।
बताया जा रहा है बिजली गिरने के बाद पत्नी करीब एक घंटे तक बेहोश रहीं। होश आने पर उन्होंने ससुर को फोन कर घटना की जानकारी दी। ग्रामीण दोनों को कोरबा जिला मेडिकल कॉलेज ले गए। चिकित्सको ने परीक्षण उपरांत पति को मृत घोषित कर दिया। महिला का इलाज जारी है। दोनों की शादी को लगभग एक साल हुआ था।
जानकारी के मुताबिक, प्रवीण कुमार मरावी (24 साल) और पत्नी कीर्ति मरावी (22 साल) दोनों उतरता गांव के लौतना पारा के रहने वाले है। खेत में काम के दौरान दोपहर के समय अचानक मौसम बदला और तेज गरज के साथ बिजली कड़कने लगी। इसी दौरान आकाशीय बिजली उन पर गिरी। प्रवीण ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के परिजन संजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद ग्राम में मातम छा गया है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी देते हुए बताया की जिला अस्पताल चौकी को मेमो मिला है। परिजन का बयान दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।