जांजगीर-चाम्पा (ट्रैक सिटी)/ जांजगीर चाम्पा पुलिस ने दिनांक 14 सितंबर 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई थाना शिवरीनारायण पुलिस द्वारा की गई। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में की गई।
गिरफ्तार आरोपी बबलू कुमार साहु और अर्जुन चंद्राकर हैं, दोनों निवासी लवन थाना लवन जिला बलौदाबाजार-भाठापारा (छ.ग.) हैं। आरोपियों के कब्जे से 22 किलो 850 ग्राम गांजा कीमती ₹4,74,000 और परिवहन में प्रयुक्त कार CG 10 FA 1143 बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध 20 बी 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्यवाही में निरी प्रवीण कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी शिवरीनारायण और उनके स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। जांजगीर चांपा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।