कोरबा (ट्रैक सिटी)/ जिले के ग्राम पंचायत बसीबार में हैजे का प्रकोप फैलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। गांव में अब तक लगभग 80 लोग बीमार हो चुके हैं। लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में ही स्वास्थ्य शिविर (कैंप) लगाकर उपचार की व्यवस्था शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बीमार हुए लोगों में से कई मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। वहीं करीब 20 गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाली रेफर किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि बाकी मरीजों की हालत सामान्य है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।
गांव में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार कैंप में मौजूद रहकर लोगों का इलाज कर रही है। दवाइयों का वितरण किया जा रहा है और पीने के पानी के स्रोतों की जांच भी की जा रही है। विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे केवल उबला हुआ पानी पिएं, खुले में रखे भोजन का सेवन न करें और खानपान में पूरी तरह सावधानी बरतें।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह भी कहा कि हैजे के प्रकोप को रोकने के लिए गांव में नियमित सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को बीमारी से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं।
इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने भी हालात पर करीबी नजर बनाए रखी है। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर गांव में एहतियाती उपाय तेज कर दिए हैं ताकि बीमारी का दायरा न बढ़े। ग्रामीणों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को देखते हुए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
गांव के सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों से अपील की है कि वे विभाग द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।