सक्ती (ट्रैक सिटी)/ जिले के थाना सक्ती में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां रिटायर्ड आर्मी के खाते से 8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने चेक के माध्यम से फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकाली थी। प्रार्थी अमर सिंह कंवर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके खाते से 2 किस्त में कुल 8 लाख रुपये को लाभेश साहू द्वारा चेक के माध्यम से निकाला गया है। जांच में पता चला कि विधि से संघर्षरत बालकों और आरोपी लाभेश कुमार साहू ने मिलकर प्रार्थी की पत्नी का फर्जी हस्ताक्षर कर रकम निकाली। आरोपियों ने बैक से निकाले गये रकम को आपस में बंटवारा कर खर्च किया और सामान खरीदा।
पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। आरोपी लाभेश कुमार साहू और दीपक कुर्रे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपियों के कब्जे से ठगी के रकम से खरीदे गये मोबाइल, मोटरसाइकल, चांदी का राखी व चुड़ा जुमला 366500 रुपये का सामान जप्त किया गया है।