एमसीबी (ट्रैक सिटी) सेवा पखवाड़ा दिवस के अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 के तहत नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत पुलिस विभाग, महाविद्यालय स्कूल, स्काउट गाइड रेडक्रास, नशा मुक्ति केन्द्र के साथ नशा मुक्त एमसीबी के थीम पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा । नशामुक्ति संकल्प को मजबूत करने और जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के मार्गदर्शन में संचालक समाज कल्याण संचालनालय छत्तीसगढ़ का आदेशानुसार 21 सितम्बर 2025 को भव्य नशामुक्ति मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन प्रातः 6:30 बजे रविवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल, मनेन्द्रगढ़ से प्रारंभ होकर आमाखेरवा ग्राउंड तक आयोजित होगी। आयोजन में महिला और पुरुष दोनों वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है ताकि समाज में स्वस्थ और नशामुक्त जीवनशैली का संदेश व्यापक स्तर पर पहुंचे। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1500 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 1100 रुपए प्रदान किए जाएंगे। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करना और युवाओं में खेल, स्वास्थ्य एवं सकारात्मक जीवन मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। जिले में सेवा पखवाड़ा को विशेष रूप से सामाजिक सरोकारों से जोड़कर मनाने की परंपरा के तहत यह मैराथन एक प्रेरक पहल साबित होगी।
