Korba

नवरात्रि पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी।

अनुशासन बनाए रखने और प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करने की अपील।

कोरबा(ट्रैक सिटी)/ शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व रविवार, 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। जिलेभर में मां दुर्गा के जयकारों और श्रद्धा-भक्ति के माहौल के बीच भक्तों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मां सर्वमंगला मंदिर परिसर और उससे लगे कनवेरी नहर रोड पर नवरात्रि के पूरे दौरान भारी वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

सर्वमंगला मंदिर के राजपुरोहित एवं प्रबंधक महराज नन्हा पांडेय ने जिला प्रशासन से यह मांग की थी कि मंदिर परिसर से गुजरने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं को दर्शन के समय असुविधा न हो। मांग को उचित मानते हुए प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। अब नवरात्रि के दौरान भारी वाहन सर्वमंगला पुल पार कर राताखार मार्ग से होते हुए शहर के भीतर प्रवेश करेंगे।

नवरात्रि के दिनों में सर्वमंगला मंदिर और अन्य दुर्गा पंडालों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं। साथ ही, श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे मंदिर दर्शन के दौरान अनुशासन बनाए रखें और प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का पालन करें।

 

इस वर्ष नवरात्रि का विशेष संयोग भी चर्चा का विषय बना हुआ है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस बार नवरात्रि दस दिनों तक चलेगी। ऐसा संयोग पूरे 35 वर्षों बाद बना है। इसके चलते श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। नवरात्रि का समापन 2 अक्टूबर को दशहरा और गांधी जयंती के अवसर पर होगा। इस दिन रावण दहन कार्यक्रम के साथ भक्तियां और उत्सव अपनी चरम सीमा पर होंगे।

नवरात्रि पर्व को लेकर पूरे कोरबा जिले में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मंदिरों और पंडालों को आकर्षक रोशनी से सजाया जा रहा है। मां दुर्गा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय होगा। प्रशासन और समाज के सहयोग से यह पर्व शांतिपूर्ण और भव्य रूप से संपन्न होने की उम्मीद की जा रही है।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button