Korba

टोल प्लाजा पेट्रोलिंग टीम को नेशनल हाईवे पर घायल पशुओ की प्राथमिक चिकित्सा का दिया गया विशेष प्रशिक्षण।

कोरबा (ट्रैक सिटी)/ सरायपाली – राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर BSCPL औरंग टोल्वे लिमिटेड द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए घायल पशुओं की मदद के लिए एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में छुईपाली टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीम को पशुओं की प्राथमिक चिकित्सा का प्रशिक्षण दिया गया।

घटना प्रबंधक पवन प्रशांत सिंह के अनुसार, इस विशेष प्रशिक्षण का उद्देश्य यह है कि अगर कभी हाईवे पर किसी बेजुबान जानवर के साथ कभी कोई ऐसी दुर्घटना हो, तो उसकी पीड़ा को कम करने के साथ-साथ उसकी जान भी बचाई जा सके और पेट्रोलिंग टीम भी ऐसी स्तिथि को सँभालने में सक्षम हो | इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के लिए जाने-माने पशु चिकित्सक डॉ. आर. के. वर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस दौरान सेफ्टी एक्सपर्ट उमा शंकर, कौशिक रॉय और कंट्रोल रूम एग्जीक्यूटिव नवीन सैनी भी मौजूद थे।

डॉ. वर्मा ने टीम के सदस्यों को विस्तार से बताया कि हाईवे पर किसी दुर्घटना या अन्य कारण से घायल हुए पशुओं को तत्काल मदद कैसे पहुंचाई जा सकती है। उन्होंने सिखाया कि कैसे खून बहने वाले घावों को तुरंत बंद करना है, ताकि रक्तस्राव को रोका जा सके। इसके अलावा, उन्होंने घावों को साफ करने और पट्टी करने के सही तरीकों पर भी जोर दिया, जिससे संक्रमण का खतरा कम हो सके।

टोल प्लाजा प्रबंधन ने बताया कि उनका यह प्रयास न सिर्फ राजमार्ग को सुरक्षित बनाएगा, बल्कि जानवरों के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी पूरा करेगा। प्रशिक्षण के अंत में, टोल प्लाजा के अधिकारियों ने डॉ. वर्मा आभार व्यक्त किया और कहा कि भविष्य में भी इ के जागरूकता और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित जाते रहेंगे।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button