Korba

जीएसटी रिफार्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश वासियों को नवरात्रि और दिवाली गिफ्ट: उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन।

कोरबा (ट्रैक सिटी)। उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिले और प्रदेश वासियों को श्री अग्रसेन जयंती और शारदीय नवरात्री की बधाई एव शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह पर्व इस बार सभी परिवार जनों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लेकर आएगा।

मंत्री देवांगन ने कहा की उपभोक्ताओं ,किसानों कारोबारियों और आम परिवारों तक सभी को राहत देने वाले जीएसटी रिफार्म का लाभ 22 सितम्बर से यानी शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से मिलेगा । इस दिन से जीएसटी बचत उत्सव शुरू होने जा रहा है । नई जीएसटी दरों के माध्यम से व्यापार को गति मिलेगी। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाला जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा दवाइयों, ऑक्सीजन और जांच किट पर भी टैक्स घटाया गया है। इससे इलाज सस्ता होगा और हर सामान्य नागरिक को राहत मिलेगी। सरकार ने वाहनों की खरीद-फरोख्त पर भी राहत दी है। पहले कार और बाइक पर 28% जीएसटी लगता था, अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है। यानी सीधे 10% की कटौती। मंत्री देवांगन ने कहा कि इस निर्णय से न केवल आम नागरिक की गाड़ी खरीदने की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी बढ़ावा मिलेगा। उत्पादन बढ़ेगा, नए रोजगार उत्पन्न होंगे और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी।

मंत्री देवांगन ने जीएसटी रिफॉर्म्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देशवासियों को नवरात्रि और दीपावाली गिफ्ट बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह निर्णय व्यापार को गति देने वाला है। उन्होंने कहा कि पहले चार स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% लागू थे, लेकिन अब सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% रखा गया है। 12% और 28% की दरें समाप्त कर दी गई हैं। इससे आम उपभोक्ता को सीधी राहत मिलेगी। रसोई से लेकर कृषि, मकान निर्माण से लेकर बड़े हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, उद्योग और व्यापार हर क्षेत्र को लाभ मिलेगा।

मंत्री देवांगन ने कहा कि एक सामान्य गृहस्थ परिवार को अब घरेलू खर्चों में सीधी राहत मिलेगी। दूध, दही, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों से जुड़े सामान पर केवल 5% या शून्य टैक्स लगेगा। इससे न सिर्फ रोजमर्रा के खर्च कम होंगे बल्कि उपभोक्ता की क्रय क्षमता भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति ज्यादा खरीद सकेगा तो खपत बढ़ेगी और बाजार में मांग बढ़ने से उत्पादन में और तेजी आएगी। इससे जहां आम जनों को भी फायदा होगा साथ ही उद्योगों को भी लाभ होगा।।

Editor in chief | Website |  + posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button